Bareilly : धर्मांतरण गैंग का मास्टर माइंड अब्दुल मजीद चला रहा था अवैध मदरसा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। छांगुर बाबा की तरह जनपद में धर्म परिवर्तन कराने का मास्टर माइंड ग्राम फैजनगर निवासी अब्दुल मजीद जिस मदरसे में धर्म परिवर्तन कराने का खेल चला रहा था। वह अवैध पाया गया। पुलिस जांच में उस मदरसे का कोई कागज या प्रमाण नहीं मिला है। उसका कहीं पर कोई पंजीकरण नहीं कराया। इतना ही नहीं उसका पैन कार्ड भी जांच में फर्जी पाया गया है।

अलीगढ़ के इन्द्रपुरी क्वारसी थाना महुआ खेड़ा निवासी अखिलेश कुमारी ने भुता थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि ग्राम फैजनगर के मदरसे में रख कर उसके जन्मांध शिक्षक बेटे प्रभात उपाध्याय को दूसरी शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए आरोपी लगातार ब्रेनवॉश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने छापा मारकर मौके से मदरसा संचालक ग्राम फैजनगर निवासी मुख्य आरोपी अब्दुल मजीद, ग्राम करेली के सलमान, मोहम्मद आरिफ और सैदपुर चुन्नीलाल भोजीपुरा निवासी मोहम्मद फईम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

पुलिस धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह की परतें खोलने में जुटी है। जांच में एक अन्य मदरसे का भी कनेक्शन सामने आया है। गिरोह में शामिल गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आरिफ और करेली निवासी बृजपाल अन्य मदरसा कमेटी के भी सदस्य हैं। जिस मदरसे में मास्टर माइंड अब्दुल मजीद धर्मांतरण का खेल चला रहा था, वह पूरी तरह से अवैध पाया गया है। मदरसे से जुड़ा कोई भी दस्तावेज पुलिस को अभी तक नहीं मिला है। उधर, उसका पैन कार्ड फर्जी पाए जाने के कारण बैंक डिटेल भी पुलिस को खंगालने में काफी समस्याएं सामने आ रही हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति