Rampur : बहू को कोसी नदी में फेंका, पति समेत नौ पर रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। टांडा क्षेत्र में बहू को कोसी नदी में फेंकने के मामले में पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

टांडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पहले ग्राम कुतुबपुर टांडा निवासी भूप सिंह के साथ हुई थी। शादी में पिता की ओर से दिए गए सामान से ससुराल वाले असंतुष्ट थे, जिसको लेकर पति, सास, जेठ, जेठानी, देवर और ननद लगातार पीड़िता को कम दहेज लाने का ताना देते और मारपीट करते थे। परिवार के लोग पीड़िता से अतिरिक्त दहेज के रूप में चार पहिया गाड़ी और पांच लाख रुपये की मांग करते थे।

दूसरे बेटे के विवाह के बाद अत्याचार और बढ़ गए। आरोप है कि 30 अगस्त को सभी आरोपी इकट्ठा होकर पीड़िता से दहेज की मांग पूरी करने का दबाव बनाने लगे। पीड़िता द्वारा विरोध जताने पर उसे बुरी तरह पीटा। बाद में उसे कोसी नदी पर ले जाकर धक्का दे दिया। 

खेतों में काम कर रहे लोगों ने समय रहते उसकी जान बचा ली। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके जेवर और 10 हजार रुपये भी छीन लिए। पुलिस ने पति भूप सिंह सहित 9 आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार