बहराइच : महसी तहसील में जंगली जानवरों की दहशत, घायलों से मिले विधायक सुरेश्वर सिंह
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की महसी तहसील में जंगली जानवर द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में हमला कर चार लोगों को घायल करने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के पांच दिन बाद आज भी वन विभाग हरकत में है और लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दे रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश्वर सिंह ने घायलों से मुलाकात की और उनसे घटना की जानकारी ली।
उन्होंने वन विभाग को इस मामले से अवगत कराया, जिसके बाद वन विभाग हरकत में आया। प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि महसी के बदनपुरवा, ग्राम सिसैया चूड़ामणि व मोतीपुरवा एवं ग्राम-गलकारा अहिरनपुरवा में जंगली जानवर के हमले को लेकर वन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने बताया कि हमले को रोकने के लिए सात गश्ती दलों का गठन किया गया है, जो दिन-रात वन्यजीव सक्रियता वाले क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, दो थर्मल ड्रोन कैमरों के माध्यम से वन्यजीव को खोजने की कार्यवाही की जा रही है। गश्ती दलों द्वारा संवेदनशील स्थलों पर पांच कैमरे तथा हमले से प्रभावित गांवों में सोलर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, ताकि वन्यजीव की पहचान सुनिश्चित करते हुए उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके। वन विभाग का कहना है कि वे लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं और जल्द ही जंगली जानवर को पकड़ लिया जाएगा।
