तुम्हारी बेटी अब मेरे मजहब की हो गई है... किशोरी को अगवा कर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, दो गिरफ्तार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से मुलाकात की।
इसके बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सोमवार रात तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। कोनिया निवासी निहाल समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। निहाल के पिता राजू उर्फ शरीफ और लालू की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, कोनिया बड़ी मस्जिद निवासी निहाल ने तीन महीने पहले नाबालिग बेटी का अपहरण किया था। पीड़िता के पिता जब अपनी बेटी का पता लगाने निहाल के घर पहुंचे तो उन्हें भगा दिया गया। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि उनकी बेटी अब उनके मजहब की हो गई है।
पीड़ित पिता ने बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने इस मामले में निहाल समेत चार लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(2), 352, 137(2), 191(2) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 5(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
