UP : पशुओं के लिए चारा लेने गए ग्रामीण के हाथ तोड़े फिर गोली मारकर हत्या
उघैती, अमृत विचार। प्रधान पद के चुनाव से चली आ रही रंजिश में उघैती थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर पिपरी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह खेत पर चारा काटने के दौरान हमलावरों ने युवक पर हमला किया फिर पैर पर गोली मार दी। युवक घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भाई ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। एसपी देहात डॉ. ह्रदेश कठेरिया और सीओ बिल्सी संजीव कुमार ने मौका मुआयना किया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गांव में चुनाव से लेकर अब तक कुछ लोगों में रंजिश चल रही है। ग्राम प्रधान के गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर कुछ दिन पहले दूसरे पक्ष ने विरोध किया था और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए थे। गांव निवासी सुरेश उर्फ नन्नुकी (47) पुत्र नारायन सिंह ने मंगलवार सुबह गांव के मंदिर पर पूजा की। जिसके बाद सुबह लगभग सात बजे पशुओं के लिए चारा लेने गांव से लगभग 20 मीटर दूर खेत पर गए। गांव के कुछ लोग खेत पर पहुंचे और चारा काटते समय सुरेश को पीटने लगे। सुरेश के दोनों हाथ तोड़ दिए। सूचना मिलने पर सुरेश के भाई शंकर सिंह गांव के अरुण को लेकर खेत पर पहुंचे।
जहां वह लोग सुरेश को पीट रहे थे। हमलावरों ने सुरेश के पैर में गोली मारी जबकि दूसरी गोली पास से निकली। उसे मरा समझकर हवाई फायर करते हुए गए। जाते समय धमकाया कि अगर उनके खिलाफ कार्रवाई की तो शिकायत करने वाले को भी जान से मार देंगे। ग्रामीणों ने घायल सुरेश का वीडियो बनाया। जिसमें उन्होंने पांच लोगों पर मारपीट करने और गोली मारने का आरोप लगाया। शंकर सिंह ने पुलिस को फोन किया। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को जिला अस्पताल आया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सक के रेफर करने पर घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के भाई ने गांव निवासी सतीश चंद्र उर्फ हप्पू पुत्र बादाम सिंह, निखिल व सगुन पुत्र सुखपाल, महेश चौधरी पुत्र कुंवरपाल सिंह, रोबिन पुत्र जयदयाल पर लाठी-डंडे से पीटने और गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया। कहा कि उनके भाई की हत्या षड्यंत्र रचकर की गई है। जिसमें ग्राम प्रधान ब्रह्मादेवी, सत्यवीर पुत्र बादाम सिंह, आर्येंद्र पुत्र ओमवीर, ब्रजपाल पुत्र लेखराज भी शामिल हैं। गांव में तीन थाने उघैती, बिल्सी, इस्लामनगर की पुलिस तैनात की गई है।
