कश्मीः बारिश के बाद नदियां उफान पर... श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

श्रीनगर। घाटी में हो रही बारिश के कारण कश्मीर की नदियों और अन्य जलस्त्रोतों का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिसके कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश होने का अनुमान जताया है, जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने समूची घाटी में स्कूलों और कॉलेजों को आज के लिए बंद करने की भी घोषणा की है। 

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि झेलम नदी और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही हैं, लेकिन श्रीनगर सहित दक्षिण और मध्य कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर जलस्त्रोतों में जलस्तर मंगलवार को शुरू हुई बारिश के बाद से तीन फुट बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करना पड़ा है। 

अधिकारियों ने बताया, ‘‘भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) को सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने और जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है।’’ 

अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर आज समूचे कश्मीर में शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘खराब मौसम को देखते हुए एहतियात के तौर पर आज यानी बुधवार को कश्मीर संभाग के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।’’ 

यह भी पढ़ेंः अमेठीः ट्रक से टकराई कार, तीन लोगों की मौत 

 

संबंधित समाचार