लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग में ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, 100 पेटी बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित जीरो प्वाइंट पर चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की। पिकअप पर 100 पेटी शराब लेकर आरोपी चालक चंडीगढ़ से बिहार जा रहा था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
टीएसआई रवींद्र सिंह, सिपाही पुनीत, ललित ढाका व होमगार्ड बृजभान सिंह की ड्यूटी मंगलवार को लखनऊ आगरा एक्ससप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर थी। इसी दौरान पुलिस ने एक पिकअप को रोकी। गाड़ी में क्या है पूछने पर चालक बहाने बनाने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़कर पिकअप चेक की तो भारी मात्रा में शराब की पेटियां मिली। टीएसआई ने पारा पुलिस को सूचना दी।
कुछ ही देर में इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम श्रवण कुमार निवासी बाड़मेर राजस्थान बताया। जांच के दौरान पिकअप में 100 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। आरोपी श्रवण ने कबूला कि वह शराब चंडीगढ़ से लेकर बिहार के पूर्णिया ले जा रहा था।
