एस्ट्रोनॉट शुभांशु के नाम पर त्रिवेणी नगर में 3 प्रवेश द्वार, एक वार्ड पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के नामकरण का का प्रस्ताव
लखनऊ, अमृत विचार : नगर निगम सदन की बैठक के लिए शुभांशु शुक्ला के नाम पर त्रिवेणी नगर में तीन प्रवेश द्वार बनाने और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के नाम पर वार्ड का नामकरण करने के प्रस्ताव दिए गए हैं। एक पार्षद ने पेयजल की समस्या एक ने सीवर व वाटर लाइन का प्रस्ताव दिया है। 4 सितंबर को नगर निगम सदन की बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा के बाद महापौर की संस्तुति मिलने पर इन प्रस्तावों पर काम शुरू हो जाएगा।
त्रिवेणी नगर वार्ड से भाजपा पार्षद देव शर्मा उर्फ मुन्ना मिश्रा ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के नाम पर त्रिवेणी नगर में तीन प्रवेश द्वार बनाने और सचिवालय कालोनी में एक पार्क का नामकरण करने का प्रस्ताव दिया है। द्वार बनाने का प्रस्ताव पार्षद निधि से दिया गया है। इसमें पहला द्वार बंसल सुपर स्टोर के पास, दूसरा क्रासिंग के पास और तीसरा हनुमान मंदिर के सामने बनाने का प्रस्ताव है।
इसी तरह सपा से अम्बरगंज वार्ड की पार्षद सबा अहसन ने वार्ड का नाम ''नेताजी मुलायम सिंह'' करने का प्रस्ताव दिया है। उनका तर्क है कि लखनऊ के कई वार्ड किसी न किसी महापुरूष, पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट लोगों के नाम पर हैं। नेताजी एक महान व्यक्तित्व ही नहीं लाखों करोड़ों लोगों को समाज के लिए सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते रहेंगे।
उदयगंज में पेयजल की समस्या गंभीर
महात्मा गांधी विक्रमादित्य वार्ड के उदयगंज क्षेत्र में पेयजल की समस्या गंभीर है। पम्प और वाटर लाइनें खराब हो चुके हैं। इससे क्षेत्र में पानी की किल्लत है और लोग दूषित व गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। क्षेत्रीय पार्षद अमित कुमार चौधरी ने कई स्थानों पर ट्यूबवेल लगवाने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर टूटी नाली क्रॉसिंग बनवाने की मांग की है।
खरिका प्रथम वार्ड में सीवर व वाटर लाइन तक नहीं
खरिका प्रथम वार्ड के खरिका, गोपाल नगर आदि क्षेत्र में सीवर और न वाटर लाइन है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से यहां बारिश में घरों और सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाता है। पार्षद कृष्ण नारायण सिंह ने क्षेत्र का सर्वे कराकर सीवर लाइन डलवाने और वाटर कनेक्शन का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा विनायकी तालाब के पास नगर निगम की खाली जमीन पर सामुदायिक केंद्र बनवाने की मांग की है।
