बाराबंकी : रेल लाइन के किनारे मिला महिला का क्षत विक्षत शव, नहीं हो सकी पहचान
बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी रामनगर रेल लाइन पर दरहरा रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर एक महिला का क्षत विक्षत शव पड़ा देखा गया। सूचना पाकर पहुंची आरपीएफ पुलिस के प्रयास के बावजूद मृतका की पहचान नहीं हो सकी। चलती ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद के पास दरहरा रेलवे क्रासिंग से करीब एक किमी दूर रेल पटरी के किनारे एक महिला का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के एसआई संजीव यादव ने पहचान कराने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। मृतका के पास से एक टिकट मिला, जो बेतिया से मुजफ्फरपुर तक का है। महिला की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका है कि महिला की मौत चलती ट्रेन से गिरकर हुई है।
