Shikhar Dhawan: मुश्किलों में फंसे पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन, ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिये समन किया। अधिकारियों के अनुसार, यह मामला ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से जुड़ा है जो सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हैं और जिन पर करोड़ों रुपये के लेन-देन का संदेह है।

सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी 1xBet नामक एक ‘अवैध’ सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी इस जांच के तहत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि 39 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के ज़रिए इस ऐप से जुड़े हैं।

ईडी पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों को समझना चाहता है। एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े ऐसे कई मामलों की जाँच कर रही है जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी कर चोरी का आरोप है। पिछले महीने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से इस मामले में पूछताछ की गई थी। केंद्र सरकार ने हाल ही में एक कानून लाकर वास्तविक धन वाली ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी लाठी चार्ज मामला : एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र, विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

 

संबंधित समाचार