Prayagraj News : दो दिन से लापता किशोरी का तालाब में उतराता मिला का शव, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक किशोरी का शव तालाब में उतराता मिला। पुलिस ने बताया कि आज सुबह सात बजे खखैचा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास तालाब में शव उतराता देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाया।
मृतका की पहचान गांव के ही रहने वाले हरिश्चंद्र की बेटी किरन के रूप में हुई है। युवती के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। उसके चेहरे को तेजाब से जलाया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि किरन दो दिन पहले घर से नाराज होकर चली गई थी।
परिजनों ने इसकी सूचना न तो थाने में दी और न ही किसी पुलिस चौकी में। वे खुद ही उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस के अनुसार मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
