जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान खामियां देख भड़की महिला आयोग अध्यक्ष, CMO को लगाई फटकार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान बृहस्पतिवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंची। उन्होने अफसरों के साथ बैठक की और जिला महिला अस्पताल, स्वायत्तशासी मेडिकल कालेज व जेल का का  राज्य महिला आयोग  , गोंडा जिला महिला अस्पताल ,  अफसरों के बैठक ,  सघन निरीक्षण  , गोंडा समाचार , यूपी समाचार , स्वास्थय  समाचार किया। निरीक्षण के दौरान बबीता सिंह को स्वायत्तशासी मेडिकल कालेज व जिला महिला अस्पताल मे सुरक्षा, साफ सफाई और चिकित्सा सेवाओं में खामियां मिली। 

Untitled design (34)

सुरक्षा के नाम पर मेडिकल कालेज में एक भी गार्ड नहीं मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी जता़ते हुए सीएमओ को फचकार लगाई और वहां तत्काल गार्ड की तैनाती का निर्देश दिया। बबीता सिंह चौहान ने सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल में पुलिस चौकी स्थापित करने का भी निर्देश दिया है‌। 

निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिलाओं की समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण का निर्देश दिया। आयोग की अध्यक्ष का लायंस क्लब सेवा के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत, सीएमओ डा रश्मि वर्मा, सीओ सिटी विनय सिंह, महिला थाने की एसएचओ अनीता यादव समेत अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

अभियान चलाकर करायी जायेगी धर्म वापसी

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए आयोग की अध्यक्ष ने छांगुर बाबा के मामले पर कहा कि पूर्वांचल के कई जिलों में छांगुर बाबा का साम्राज्य था और जागरूकता का अभाव और अशिक्षा के चलते भी बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ। पैसे का लालच लेकर धर्मांतरण कराया जाता था। अब अभियान चलाकर धर्म वापसी कराई जाएगी। उन्होने कहा कि अभी मगरमच्छ पकड़ा गया है। छोटी मछलियां अभी पकड़ी जानी बाकी है। ब्लाक और तहसील स्तर पर आयोग काम करेगा और 15 दिन तक डेरा  डालकर इसपर काम किया जायेगा। 

जीएसटी छूट पर जताई प्रसन्नता

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने जीएसटी में छूट पर वित्त मंत्री का आभार जताया और प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की महिलाओं को इसके लिए बधाई दूंगी। पूरे परिवार पर  इसका असर पड़ेगा वहीं आम आदमी के जेब खर्च पर भी बड़ा असर आयेगा। मोदी जी और वित्त मंत्री को मै इसके लिए धन्यवाद देती हूं।

ये भी पढ़े : गोंडा में उफनायी घाघरा.. तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का सायरन, बैराजों से छोड़े गये लाखों क्यूसेक पानी से जलस्तर बढ़ा

 

संबंधित समाचार