लखीमपुर खीरी: गोला में रसोइये की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। नगर के एक रेस्टोरेंट के रसोईये का काम करने वाले पंकज की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। गेटमैन की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भीरा थाना क्षेत्र के गांव पहाड़ापुर निवासी रामकिशुन का पुत्र पंकज कुमार (25) सिनेमा रोड स्थित लॉर्ड रेस्टोरेंट में रसोईया था। वह बुधवार की रात करीब 10.30 बजे रेस्टोरेंट से निकला था। उस समय रेस्टोरेंट में बर्थ डे पार्टी चल रही थी। बर्थ डे पार्टी में रोटियों की जरूरत पड़ने पर जब उसे ढूंढा गया तो वह नहीं मिला तथा फोन करने पर उसने कॉल रिसीव नहीं की। नगर की अलीगंज रोड के पास मोहल्ला ऊंची भूड़ की नूरी मस्जिद के पास पंकज की चप्पल पिलर संख्या 167 के निकट रेल पटरियों के बीच मिली और शव 15 मीटर दूर पटरियों के पास मिला।
माना जा रहा है कि लखीमपुर से आने वाली लखनऊ-मैलानी पैसेंजर ट्रेन संख्या 55088 से टकराने के बाद वह दूर जा गिरा। इस हादसे में उसके पैर मुड़ गए और सिर में चोट आई। रेस्टोरेंट में काम करने वाले उसके साथियों ने बताया कि गणेश महोत्सव के दौरान पंकज अक्सर रात में झांकियां देखने जाता था। फोन रिसीव न होने पर अनुमान लगाया गया कि वह शोरगुल के मध्य झांकियां देख रहा होगा।
आधी रात को जब साथियों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने परिवार वालों को सूचना दी। गेटमैन की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रात में ही परिवार भी आ गये, जिन्होंने बताया कि दो माह पहले उसके छोटे भाई की भी मौत हो चुकी है। दो माह में दो मौतों से परिवार टूट गया है, जिनका रो रोकर बुरा हाल है।
