प्रतापगढ़ : गांवों में ऊपर उड़ते दिखे ड्रोन, डीएम ने जांच के दिये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रतापगढ़ अमृत विचार । जनपद के कई गांवों के ऊपर रात में आसमान में कई ड्रोन को उड़ते देख ग्रामीणों में कौतूहल के साथ भय का माहौल रहा। पट्टी, सदर, लालगंज समेत कई क्षेत्र में ऐसा हुआ। एक ड्रोन तो गिर भी गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। डीएम ने एसडीएम को जांच कर हकीकत का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।

नीचे गिरे ड्रोन कैमरे को पुलिस थाने ले गई। यह ड्रोन छोटे साइज के खिलौने की तरह दिख रहा है। पट्टी के सैफाबाद क्षेत्र के आसपास के लगभग एक दर्जन गांवों में बुधवार की रात लगभग 10 बजे से 11 बजे तक रंग- बिरंगी लाइटों वाले ड्रोन दिखाई पड़े। लोगों ने इसे आपराधिक तत्वों की हरकत मानकर थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा को सूचना दी। इसी प्रकार सदर के संडवा चंद्रिका के आधा दर्जन गांवों में भी ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची व आसमान में दिख रहे ड्रोन को मोबाइल में कैद करके वापस लौट गई। उसका वीडियो बनाया। ऐसा ही नजारा लालगंज के असैनापुर ग्राम के ग्रामीणों ने रात 10 बजे के लगभग आधा दर्जन ड्रोनों को हवा में उड़ते देखा। 

सांगीपुर क्षेत्र के पूरे बिजय सिंह, धारूपुर, देउम में ड्रोन उड़ता देख गांव वाले हैरान हो गये। पुलिस पीआरबी को सूचना दी गई, लेकिन ड्रोन का कुछ पता नहीं चला। उदयपुर के रामपुर कसिहा गांव के ऊपर से ड्रोन जाता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीण डर गए और कौतूहल का विषय बना रहा।।लालगंज कोतवाली के रोहड़ा, कैथोला में ड्रोन उड़ता देख लोग परेशान हुये। रानीगंज कैथौला चौकी पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक ड्रोन ओझल हो चुका था। इस दौरान तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ती रहीं। 

प्रतापगढ़ के डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि अलग - अलग स्थानों पर रात में ड्रोन उड़ते देखे जाने की जानकारी मिली है। सभी एसडीएम से जांच करके हकीकत का पता लगाने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें : Delhi Flood: दिल्ली हुई पानी-पानी, उफान पर यमुना, सचिवालय समेत कई प्रमुख इलाके भी बाढ़ की जद में

संबंधित समाचार