PET परीक्षा के कारण संपूर्ण समाधान दिवस टला, अब 8 सितंबर को होगा लोगों की समस्या का हल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ,अमृत विचार: राजस्व विभाग ने 6 सितंबर को आयोजित होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस फिलहाल टाल दिया है। समाधान दिवस की नयी तारीख अब आठ सितंबर तय की गई है। दरअसल हर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार छह सितंबर को राज्य के 48 जिलों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) होनी है, इसी दिन शनिवार पड़ रहा है।

समाधान दिवस स्थगित करने के संबंध में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी करते हुए निर्देश भेज दिया गया है। राजस्व विभाग के अनुसचिव सुरेश कुमार साहू की ओर से जारी किए गए शासनादेश में कहा गया है कि 6 सितंबर यानी माह के पहले शनिवार के स्थान पर 8 सितंबर सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा।

इन जिलों में बने परीक्षा के लिए केंद्र

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, अंबेडकरनगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, फतेहपुर, मऊ, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर बस्ती, गोंडा, देवरिया, गोरखपुर में परीक्षा होनी है। साथ ही जालौन, झांसी, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, भदोही, मिर्जापुर, अमरोहा, बिजनौर, मुरदाबाद, रामपुर, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, गाजीपुर, जौनपुर व वाराणसी में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः "ठगी का शिकार सर्राफ, इंसाफ की जगह मिला मिठाई टैक्स"...मिठाई और नोट खाकर भी चुप बैठा सिपाही, एडीसीपी तक पहुंची गुहार

संबंधित समाचार