अयोध्या पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री, करेंगे रामलला के दर्शन, पीएम-सीएम कार्यालय कर रहे निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्याः भूटान के पीएम दासो शेरिंग टोबगे अयोध्या के दौरे पर आए हुए हैं। शुक्रवार सुबह विमान महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम दासो प्रयागराज और लखनऊ हाईवे से होते हुए राम मंदिर पहुंचेंगे। अयोध्या यात्रा को लेकर उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पूरे दौरे के दौरान PAC, CRPF, SSF, सिविल पुलिस, ATS और STF समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर रहेंगी। प्रधानमंत्री और सीएम कार्यालय भी दौरे की निगरानी कर रहे हैं। लगभग चार घंटे के प्रवास में वे रामलला, हनुमानगढ़ी और अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे।

जिला प्रशासन ने भूटान के प्रधानमंत्री का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया। उनके सम्मान में एक विशेष दोपहर भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री भी शिरकत करेंगे। रामलला के दर्शन और पूजन के बाद भूटानी प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1:30 बजे अयोध्या से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ेंः India Singapore Ties: ट्रंप के टैरिफ विवाद के बीच भारत ने सिंगापुर के साथ कीं 5 बड़ी डील्स, अरबों का निवेश भी सुनिश्चित

संबंधित समाचार