अमेठीः संदिग्ध परिस्थितियों में दलित व्यक्ति की मौत, सड़क किनारे मिला शव
अमेठी। जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज सोनारी मार्ग के खरगीपुर मोड़ के पास शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक दलित व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिला।
पुलिस के मुताबिक पनवरिया अग्रसेर गांव निवासी राम बहल पासी (45) का शव शुक्रवार को रामगंज सोनारी मार्ग के खरगीपुर मोड़ के पास सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।
प्रभारी निरीक्षक थाना रामगंज कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
