बरेली : बाजार में मिलावट का संक्रमण, दाल, मैदा, तेल भी असुरक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग को अगस्त में मिली 229 खाद्य पदार्थों की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। बाजार में खाद्य पदार्थों में खूब मिलावट हो रही है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने जून से जुलाई तक जिले भर के तमाम प्रतिष्ठानों से लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट आ गयी है। 229 नमूनों की जांच में 102 नमूने पास, जबकि 127 नमूने फेल आए। रिपोर्ट के अनुसार सरसों का तेल, बेसन, चायपत्ती, मैदा, मूंगदाल, अरहर दाल, हल्दी पाउडर समेत कुल 18 सैंपल असुरक्षित यानि की खाने योग्य नहीं पाए गए।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि टीम ने श्यामगंज स्थित अनवर पुत्र असलम की दुकान से सौंफ, फरीदापुर चौधरी स्थित आरिफ पुत्र इस्लाम की दुकान से बेसन, भोजीपुरा स्थित बांकेलाल पुत्र लाखन सिंह के यहां से साबुत हल्दी, मेहंदी खान पुत्र नन्हें खां के यहां से गेंहू का आटा, धर्मशाला स्थित नीरज पुत्र रमेश चंद की दुकान से हल्दी पाउडर, नवादा शेखान स्थित कांता प्रसाद पुत्र रामचरन के यहां से सौंफ, श्यामगंज स्थित विचित्र तिवारी पुत्र हरिश्चंद के यहां से मैदा, इज्जतनगर स्थित दिलीप कुमार के यहां से मूंगदाल, बदायूं रोड स्थित सोनल सिंह पुत्र प्रेमनाथ के यहां से अरहर दाल, सीबीगंज स्थित गंगाराम पुत्र मेवाराम के यहां से अरहर दाल, कुतुबखाना स्थित शहनवाज पुत्र हफीज अहमद के यहां से नॉनवेज बिरयानी और सिरौली स्थित रेयान पुत्र पुत्तन के यहां से हैदरबादी बिरयानी के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे जो कि जांच में असुरक्षित मिले हैं।

संबंधित समाचार