पीलीभीत: डिजिट अरेस्ट कर 57.89 लाख की ठगी, एक साल बाद पांच शातिर गिरफ्तार
पीलीभीत, अमृत विचार: डिजिटल अरेस्ट कर 57.89 लाख की ठगी करने वाले पांच जालसाज एक साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एसपी के निर्देशन में सुरागरसी में जुटी तीन टीमों ने पूरनपुर रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास से पांचों की धरपकड़ की। इनके पास से 3.50 लाख रुपये, 09 मोबाइल, 10 फर्जी आधार कार्ड, दो चेक बुक बरामद की गई। आरोपियों को जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली, फर्रुखाबाद और नोएडा के रहने वाले हैं।
बता दें कि 21 दिसंबर 2024 को जेल लाइन के रहने वाले जगमोहन सैनी की ओर से साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया था कि नौ अगस्त से 22 अगस्त के बीच उनके व पत्नी के साथ ठगी की गई। खुद को सीबीआई, ईडी, सुप्रीम कोर्ट और क्राइम ब्रांच मुंबई का अधिकारी बताते हुए जालसाजों ने कॉल की और बताया कि पीड़ित के आधार कार्ड ने सिम जारी हुए हैं और उनका प्रयोग गैरकानूनी गतिविधियों में किया गया है। ऐसे में कार्रवाई का डर दिखाकर कई बार में 57 लाख 89 हजार 776 रुपये विभिन्न खातों में जमा कराए गए। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने 27 अगस्त 2024 को साइबर पोर्टल एनसीआरपी पर शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज कराई थी। इस मुकदमे की विवेचना साइबर थाना पुलिस ने शुरू की।
एसपी अभिषेक यादव ने साइबर थाना निरीक्षक खुर्शीद अहमद के साथ ही एसओजी व साइबर सेल टीम को भी सुरागरसी में लगाया। एक साल बाद पुलिस डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से डरा धमकाकर ठगी करने वाले गिरोह तक पहुंच गई। पुलिस ने शुक्रवार को गिरोह के पांच सदस्य ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर कसाना मार्ग निवासी मनीष कुमार पुत्र प्रेमराज, ईश्वर नगर साबेरी निवासी राजेंद्र शर्मा उर्फ राजन पुत्र घनश्याम शर्मा, , बख्तावरपुर सेक्टर 127 नोएडा निवासी संजय बोबी देशवाल पुत्र वीरपाल सिंह, तीमारपुर नॉर्थ ईस्ट नई दिल्ली के हनुमान चौक जगतपुर एक्सटेंशन निवासी विकास वर्मा पुत्र प्रताप नारायण और फर्रुखाबाद जनपद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम सीगनपुर पोस्ट जैतपुर निवासी प्रशांत चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने नकदी, मोबाइल, चेक बुक, फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद किए। पुलिस लाइन में दोपहर में एसपी अभिषेक यादव ने प्रेसवार्ता कर गुडवर्क का खुलासा किया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल भी मौजूद रहीं।
