शिक्षा मित्रों ने जताई नाराजगी, बीएसए को देंगे ज्ञापन... बीएलओ ड्यूटी और मानदेय में देरी से हैं परेशान
सिद्धार्थनगर, अमृत विचार। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को बांसी तहसील मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री श्याम बिहारी चौधरी ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से बीएलओ ड्यूटी को लेकर असंतोष जताया गया।
बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा मित्रों की ड्यूटी अक्सर चार से पांच किलोमीटर दूर लगाई जाती है, जिससे उन्हें आने-जाने में कठिनाई होती है। संगठन ने प्रशासन से मांग की कि बीएलओ ड्यूटी विद्यालय के निकट क्षेत्र में ही लगाई जाए, ताकि शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित न हो और शिक्षा मित्रों को अतिरिक्त बोझ भी न उठाना पड़े। इसके साथ ही बीआरसी स्तर से मानदेय बिल समय पर प्रस्तुत न किए जाने की समस्या पर भी गंभीर नाराजगी जताई गई।
जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला ने कहा कि मानदेय समय से न मिलने पर शिक्षा मित्रों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। संगठन ने मांग की कि बिल प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध बनाया जाए। जिला मंत्री श्याम बिहारी चौधरी ने कहा कि शिक्षा मित्रों की समस्याओं का समाधान तभी संभव है जब संगठन मजबूत होगा। सभी को एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी। सोमवार को बीएसए के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में दीप नारायण पाल, सदानंद दुबे, रामसुख चौधरी, हरिश्चंद्र चौरसिया, अशोक कुमार अवस्थी, अशोक कुमार, अजीमुद्दीन खान, सुशील कुमार मिश्रा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, मोतीलाल यादव, राम प्रकाश, पवन शुक्ला, हरीश आर्या, प्रदीप शर्मा, रामजीत मौर्य, नफीस अंसारी, अवधेश पांडेय, केशरी नंदन, मन्नवर खां, धनीराम यादव, राकेश शर्मा, राम विलास यादव, संजय त्रिपाठी, राजकुमार, अशोक मौर्य, राजीव कुमार, विनोद चतुर्वेदी, जय प्रकाश त्रिपाठी, रामदाश चौधरी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंः भारत या पाकिस्तान किसका होगा गोल्ड, World Athletics Championships 2025 में नीरज और नदीम के बीच होगी प्रतिस्पर्धा
