सीतापुर में कुत्तों के आतंक से दहशत में हैं लोग, लहरपुर में 12 लोगों को नोचा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लहरपुर/सीतापुर, अमृत विचार। कुत्तों का झुण्ड दहशत बढ़ाने के साथ हमले भी करने लगा है। लहरपुर कस्बे के तीन मोहल्लों में झुण्ड हमलावर हुआ और 12 लोगों को जख्मी कर दिया। सभी का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है। पालिका प्रशासन का दावा है कि कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा।

लहरपुर कस्बे के मोहल्ला छावनी की साबरीन पुत्री नाजिम खां अपने घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान कुत्ते ने छपटकर उसके हाथ को बुरी जख्मी कर दिया। शोर सुनकर बचाने आईं कय्यूम की 25 वर्षीय पत्नी सीमा जख्मी हो गईं। बताते हैं कि भीड़ ने झुण्ड को दौड़ाया तो कुत्ते भाग निकले, रास्ते में 15 राहिल को बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया।

पाटनदीन चौराहे पर पहुंचे बसहिया टोला निवासी उत्कर्ष पुत्र दिनेश को भी नहीं छोड़ा। इसी क्रम में लोखरियापुर के रियाज (38), अब्दुल रहमान (4) और मोहम्मद अनीस को शरीर के कई हिस्सों पर काट लिया। अलबटनपुर निवासी 40 वर्षीय श्रीकेशन के मुताबिक, उस पर भी कुत्तों के झुण्ड ने हमला कर दिया, किसी तरह जान बच सकी। मोहल्ला चिक्की टोला निवासी 7 वर्षीय शोएब और मोहल्ला मीरा टोला निवासी 7 वर्षीय निहारिका को भी घायल किया।

काजी टोला निवासी उत्कर्ष कुमार (10 ) और सुल्तानापुर शाहपुर निवासी फैजान (16) को भी काटकर घायल कर दिया। सभी का परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार कराया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनूप राय का कहना है कि पालिका के पास कुत्तों को पकड़ने के कोई संसाधन उपलब्ध नहीं है, फिर भी अभियान चलाकर कुत्तों को पकड़ने का प्रयास कराया जाएगा। 

संबंधित समाचार