लखनऊ : बेहटा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में चौथी मौत, एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। गुडंबा में बेहटा गांव में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चौथे घायल नदीम की शुक्रवार को ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। हादसे में अब तक आलम, मुन्नी और बेटे इरशाद समेत चार की मौत हो चुकी है। वहीं, गुडंबा पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज किया है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी टीनू उर्फ अली अहमद को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश में सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव, फर्रूखाबाद समेत दर्जन भर जिलों में दबिश दे रही हे।

एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी टीनू उर्फ अली अहमद बेहटा में परिवार के साथ रहता था। उसे गुडंबा इलाके में ही गिरफ्तार किया गया। इस मामले में निलंबित चौकी प्रभारी संतोष पटेल और इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें टीनू उर्फ अली अहमद के अलावा शेरू, शोएब, अली अकबर, शेरू उर्फ बशीर, याकूब उर्फ घपलू, नसीम, अफजल और शानू को आरोपी बनाया है। इन सभी की तलाश की जा रही है।

एसीपी के मुताबिक छापेमारी के दौरान टीनू उर्फ अली अहमद के घर के सामने आबादी के बीच बने बाड़े से पुलिस ने 620 किलोग्राम सुतली बम, 30 किलो बारूद, सुतली और बुरादा बरामद किया था। उधर, नदीम के परिवारजन ने बताया कि उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। अब नदीम भी नहीं रहा। पुलिस ने शव को परिवारजनों को सौंप दिया, जिसके बाद देर शाम शव को गांव के बाहर दफन कर दिया गया। इस दौरान परिजन व रिश्तेदार उपस्थित थे। परिजन ने कहा कि इरशाद और नदीम को सही से इलाज नहीं मिला। इसके कारण पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया।

यह था पूरा मामला

बेहटा गांव में रविवार को सुबह 11.45 बजे आलम के घर में चल रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इस हादसे में आलम और उसकी पत्नी मुन्नी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा इरशाद और रिश्तेदार नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हूरजहां, उसका बेटा जियान, जैद और उसकी पत्नी इरम भी घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। नदीम और इरशाद को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों की मौत हो गई। उधर, मामले में नामजद अन्य आरोपितों की तलाश में दो टीमें बाराबंकी और सीतापुर में दबिश दे रही हैं।

संबंधित समाचार