PHL 2025: चमचमाती ट्रॉफी देखकर खिलाड़ियों में उत्साह

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: यूपी प्रो हैंडबॉल लीग की चमचमाती ट्रॉफी का शुक्रवार को अनावरण किया गया, जिसे देखकर खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर पहुँच गया। 22 कैरेट गोल्ड प्लेटिंग से बनी इस ट्रॉफी को डॉ. आनंदेश्वर पांडेय (महासचिव, साउथ एशियन हैंडबॉल फ़ेडरेशन) और रानी सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) ने मिलकर सबके सामने पेश किया। यह लीग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती दिसंबर से शुरू होगी। इसका उद्घाटन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा। इस लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। मेरठ राउडीज, अलीगढ़ वारियर्स, काशी रुद्रास, लखनऊ लैपर्ड्स, गाजियाबाद थंडर्स, अयोध्या रक्षक, नोएडा ब्लास्टर्स और आगरा टाइटंस की टीमें जीत के लिए जोरआजमाइश करेंगी। इस लीग के ब्रांड एंबेसडर, भारतीय हैंडबॉल टीम के पूर्व उपकप्तान और गायक नवीन पूनिया हैं। उन्होंने लीग के थीम सॉन्ग ‘यूपी खेलेगा हैंडबॉल’ को भी लॉन्च किया।

पुरस्कार और सम्मान

इस लीग में कुल 39 मैच खेले जाएँगे। जीतने वाली टीम को 10 लाख रुपये का इनाम मिलेगा, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 7 लाख रुपये दिए जाएँगे। तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी 2.5-2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर उत्तर प्रदेश के 20 हैंडबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।

सम्मानित खिलाड़ी:

पुरुष वर्ग: मोहित यादव, शुभम सिंह, अंकित चौधरी, अनीश यादव (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी); अनुभव सिंह, निहाल, अमित सिंह, शुभम सरोज, रजनीश सिंह, रोहन (राष्ट्रीय खिलाड़ी)।

महिला वर्ग: अनन्या, रितु (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी); सुमन यादव, रेशमा, उषा, निहारिका, राजपति, सौम्या, निशा खान, वैष्णवी दीक्षित (राष्ट्रीय खिलाड़ी)।

यह भी पढ़ेंः भारत या पाकिस्तान किसका होगा गोल्ड, World Athletics Championships 2025 में नीरज और नदीम के बीच होगी प्रतिस्पर्धा 

संबंधित समाचार