Lucknow: एमिटी कैंपस में हाई-वोल्टेज ड्रामा, छात्रा ने मिलकर क्लासमेट पर बरसाए थप्पड़... एक मिनट में जड़े 50-60 थप्पड़, देखें Video
लखनऊ: एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंपस से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर बीए एलएलबी के द्वितीय वर्ष के छात्र शिखर को कार में जबरन बिठाकर क्रूरता से पीटा गया। यह घटना 26 अगस्त की बताई जा रही है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिखर के पिता मुकेश केसरवानी की शिकायत पर चिनहट थाने में पांच छात्रों के खिलाफ FIR की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छानबीन कर रही है।
कार में बंधक बनाकर की मारपीट
शिकायत के अनुसार, 26 अगस्त को शिखर लंबे समय बाद कॉलेज गया था। हैनीमैन चौराहे से उसका दोस्त सौम्य सिंह यादव उसे कार से यूनिवर्सिटी लेकर पहुंचा। पार्किंग में पहले से मौजूद जान्हवी मिश्रा, मिलन बनर्जी, आयुष यादव, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला ने जबरन उसे कार में बैठाया और शिखर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया।
50-60 थप्पड़ और वायरल वीडियो
जब शिखर ने इसका विरोध किया, तो जान्हवी मिश्रा और आयुष यादव ने उसे 50-60 थप्पड़ मार दिए। इस दौरान आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बनाया और उसे पूरे कैंपस में फैला दिया। वीडियो के वायरल होने से मामला और गंभीर हो गया।
तोड़ा मोबाइल, डिलीट की चैट
FIR में यह भी आरोप है कि आरोपियों ने शिखर का मोबाइल छीन लिया, उसकी कुछ चैट डिलीट कर दी और फिर उसका फोन तोड़ दिया। इस घटना से शिखर मानसिक रूप से परेशान हो गया है। उसके पिता ने चिनहट थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक घटना की कोई वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच एसीपी स्तर पर चल रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पीड़ित ने सुनाई आपबीती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिखर ने बताया कि 11 जून को उसके घुटने और लिगामेंट का ऑपरेशन हुआ था, जिस वजह से वहदो महीने तक यूनिवर्सिटी नहीं जा सका। 8 अगस्त से वह दोबारा से कॉलेज जाने लगा। 26 अगस्त को वह एक दोस्त के साथ कैंपस की पार्किंग में था, तभी कुछ क्लासमेट कार में आकर बैठ गए और अचानक से उन्होंने शिखर पर हमला बोल दिया।
शिखर ने कहा, “मैं जब तक कुछ समझ पाता, उससे पहले ही मुझे ताबड़तोड़ थप्पड़ मारना शुरू कर दिया गया। एक लड़की और आयुष यादव का गुस्सा बढ़ता गया। वे मुझे भद्दी गालियां दे रहे थे। उन्होंने मुझे इतना पीटा कि मैं लाचार हो गया। इसके बाद मेरा फोन भी छीनकर मेरी चैट डिलीट कर दीं और फोन और सिम भी तोड़ दिया।”
यह भी पढ़ेंः ट्रंप ने बदले भारत के लिए सुर... बोले- 'मोदी मेरे हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे, भारत के साथ रिश्ते हमेशा खास'
