मदरसे में धर्मांतरण : लापता महमूद बेग को लेकर मानवाधिकार आयोग ने पुलिस से तलब की रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। धर्मांतरण मामले में नामजद आरोपी महमूद बेग के लापता होने से परिजनों के साथ ही पुलिस की भी चिंता बढ़ गई है। ईद-मिलादुन्नबी के जुलूस निपटने के बाद शनिवार से विशेष टीम उसकी तलाश के लिए निकलेगी। हाईकोर्ट के बाद अब मानवाधिकार आयोग ने भी पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने 26 अगस्त को धर्म परिवर्तन के रैकेट का खुलासा किया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेजा गया था और इज्जतनगर थाना क्षेत्र के महमूद बेग वांछित आरोपी के तौर पर फरार दिखाया गया था। महमूद के परिवार ने पुलिस पर अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाकर हाईकोर्ट और मानवाधिकार आयोग तक शिकायत की है।
हाईकोर्ट ने एसएसपी बरेली को आठ सितंबर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। साथ ही लिखा है कि वह महमूद को भी कोर्ट में पेश करें। एसएसपी ने सीओ तृतीय के नेतृत्व में महमूद बेग की तलाश के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है। मानवाधिकार आयोग ने भी एसएसपी को पत्र भेजकर इस मामले में प्रगति की जानकारी देने के लिए कहा है।
