पीलीभीत:  रामस्वरूप पार्क के सौंदर्यीकरण में गोलमाल, सभासद भड़के तो दौड़े पालिका के अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार।  रामस्वरूप पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए संबंधित वार्ड समेत अन्य सभासदों ने विरोध कर दिया। काम संतोषजनक न होने की बात कही। इसकी सूचना मिलने पर ईओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर शांत कराया।
 
बता दें कि शहर के वार्ड नंबर 26 में स्थित रामस्वरूप पार्क ऐतिहासिक धरोहर है। नगर पालिका की ओर से पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। शनिवार को सौंदर्यीकरण कार्य पर तमाम संगीन आरोप लग गए। खासकर काम की गुणवत्ता को लेकर। वार्ड नंबर 26 की सभासद पुष्पा उपाध्याय, चेतन गंगवार, शिवली अहमद, रतन शुक्ला, मोनू मिश्रा, सुरेश लोधी, एहतिशाम वली खान, विपिन त्यागी समेत अन्य कई सभासद और राज्यमंत्री के नगर पालिका प्रतिनिधि राकेश सिंह पार्क में चल रहे काम को देखने पहुंचे। अनियमितता का हवाला देते हुए विरोध किया। ईओ और जूनियर इंजीनियर मौके पर पहुंचे और काम को देखा। काम की निगरानी के लिए कर्मचारी लगाने की बात कही गई।

मिट्टी पर ही बिछा दिया फर्श, ब्लैक लिस्ट फर्म को दिया काम
सभासदों का आरोप है कि परिसर में जो फर्श वगैरह (इंटरलॉकिंग ईंट) बिछाई गई है। वह मिट्टी पर ही बिछा दिया गया है। अन्य निर्माण सामग्री नहीं डाली गई है। कई जगह से फर्श ऊंचा नीचा है। इसे उखड़वा कर दोबारा से बिछवाने की बात ईओ से की गई। झूले और अन्य आकर्षण का सामान गायब होने और पहले से ब्लैक लिस्टेड फर्म को काम देने की बात कही। 

ईओ नगर पालिका पीलीभीत संजीव कुमार ने बताया कि फर्म को नया ठेका नहीं दिया गया है। ब्लैक लिस्ट होने से पहले ही काम मिल चुका था, जोकि बकाया है। सभासदों के नाराजगी जताने पर मौके पर गए थे। कुछ खामियां पाई गई हैं। जेई को निर्देशित किया गया है कि वह कराए जा रहे कार्य निगरानी करें। काम पूरा होने के बाद सत्यापन कराया जाएगा।

संबंधित समाचार