Gold Rate Kanpur: सोना मानो घोड़े पर सवार, 1.10 लाख पार... सराफा बाजार हतप्रभ
कानपुर। एक बार फिर सोने ने अपने भाव की ऊंचाई के अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए और शनिवार को 1,10,200 रुपए (10 ग्राम ) रुपए पर पहुंच गया। चांदी 1,27,400 रुपए किलो रही। बीते 20 अगस्त को सोना 1,01,350 और चांदी 1,14,600 रुपए थी। इसके बाद बढ़त लगातार बनी है। 18 दिन के भीतर सोने के दाम 10 हजार बढ़ गए। इस तेज़ी से बढ़त कभी नहीं देखी गई। अभी भी तेज़ी जारी रहने का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्र ने बताया कि टैरिफ़ की अनिश्चितता, बढ़ती वैश्विक मांग और सुरक्षित निवेश के कारण सोने के भाव कि गति सरपट दौड़ते घोड़े जैसी है l गहना कारोबारी अमित वाजपेयी का कहना है कि आभूषण की बिक्री में 90 फीसदी तक गिरावट है l अब त्यौहार आने वाले हैं l तब मांग और बढ़ेगी l भाव और बढ़ने का अनुमान है l बढ़ते भाव के बीच अब बेहद हल्के डिज़ाइनर गहने बनाए जा रहे हैं l
सोने की अद्भुत चमक...
20 अगस्त 1,0,1,350, 21 अगस्त 1,0,1,800, 22 अगस्त 1,0,1,900, 23 अगस्त 1,0,3,000, 25 अगस्त को 1,0,3,100, 27 अगस्त 1,0,4000, 30 अगस्त को 1,6,350 अब 6 सितंबर को 1,10,200 रुपए का 10 ग्राम l 1 जनवरी 2025 को सोना था 78600 रुपए को 10 ग्राम l
50 साल पहले था 721 रुपए...
1965 में सोना था 721 रुपए का 10 ग्राम l 1975 में 1540, 1985 में 2130, 1995 में 4680, 2005 में 7000, 2015 में 26,343 और अब 2025 में अब 1,10,200 रुपए का 10 ग्राम l
