न खुदा मिला न विसाले सनम :पति राजी मगर प्रेमी कर रहा विवाहिता से शादी में आनाकानी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सैफनी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक विवाहिता अपने पति और ससुराल का घर छोड़कर प्रेमी के साथ जाना चाहती है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि विवाहिता का पति और उसके घरवाले भी उसकी इच्छा अनुसार विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ जाने पर राजी हो गए हैं।
 
विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में अपने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका प्रेमी लंबे समय से उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है।आरोप है कि उसके प्रेमी ने चालाकी से कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वह वीडियो दिखाकर उसे लगातार धमकाता रहा और बार-बार संबंध बनाने को मजबूर करता रहा। 

महिला का कहना है कि इस ब्लैकमेलिंग और दबाव के चलते वह प्रेमी के चंगुल में फंसती चली गई। धीरे-धीरे उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी को नजर अंदाज कर दिया और प्रेमी के भरोसे भविष्य बनाने के सपने देखने लगी। इसी दौरान वह गर्भवती भी हो गई। पति को पत्नी के गर्भ में किसी और का बच्चा होने की बात पता लगी तो उन्होंने खुद आगे बढ़कर पत्नी को प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी। 

इसके बाद से यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लेकिन,अब प्रेमी विवाहिता को साथ रखने में आनाकानी कर रहा है। विवाहिता का आरोप है कि जब उसने प्रेमी से साथ चलने की बात की तो वह मुकर गया। साफ इंकार करने लगा जिसके बाद महिला ने मजबूर होकर थाने जाकर पूरी कहानी पुलिस को बताई। उसने प्रेमी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे प्रकरण को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। वहीं 28 अगस्त को महिला द्वारा दी गई तहरीर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

संबंधित समाचार