पीएम मोदी को जीएसटी सुधारों के लिए किया जाएगा सम्मानित, भाजपा सांसदों की आज से दो दिवसीय कार्यशाला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। जीएसटी में ऐतिहासिक सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को संसद के जीएमसी बालयोगी सभागार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान किया जाएगा। ज्ञात रहे कि उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले भाजपा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रही है। इसके अगले दिन सोमवार को भाजपा सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

भाजपा सांसद कार्यशाला का चार सत्रों में आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम साढ़े छह बजे तक चलेगी। भाजपा की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान कार्यशाला के आरंभ में किया जाएगा। इस कार्यशाला में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्री और सभी भाजपा सांसद मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग में काशी रुद्रास ने मारी बाजी, कप्तान की धमाकेदार पारी ने बनाया हीरो

संबंधित समाचार