Bareilly news: ऑनलाइन रिव्यू का झांसा देकर छात्र को लगाया 24 लाख का चूना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक छात्र को साइबर ठगों ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर छोटे-छोटे टास्क के बहाने चालच देकर कई बार में 24 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठगी का एहसास होने पर छात्र ने साइबर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छात्र के पिता एक शराब कारोबारी के यहां नौकरी करते हैं। पुलिस जिन खातों में रुपये गए हैं, उन्हें आधार बना कर जांच कर रही है।

बन्नूवाल नगर निवासी तन्मय कपूर एक विश्वविद्यालय का छात्र है। आरोप है कि 10 जुलाई को 11 बजे उसके व्हाट्सएप पर मेसेज आया, जिसमें उसे कैफे और होटल का रिव्यू करने के लिए टॉस्क दिया गया। शुरुआत में उसे 150 रुपये और 2,800 रुपये के छोटे-छोटे रिव्यू टास्क के रुपये दिए गए। उसके बाद वह लालच में आ गया और फिर ठगों ने धीरे-धीरे बड़े टास्क का झांसा देकर लगातार रुपये भेजने को कहा। इसके बाद छात्र ने बैंक के खातों से ठगों को कुल 24 लाख रुपये भेज दिए। 

ठग रिस्टोरेशन टास्क, क्रिप्टो टैक्स और रिजर्व बैंक में फंसे रुपये का बहाना बनाकर लगातार रुपये डलवाते रहे। जब छात्र ने रुपये वापस लेने की कोशिश की, तो ठगों ने बार-बार नए बहाने बनाए। बार-बार भरोसा दिलाया गया कि रुपये भेजने पर जवाब में भारी रिटर्न मिलेगा, लेकिन हर बार रुपये ठग कर गायब हो गए। फिर ठगों ने रुपये निकालने के लिए 30 प्रतिशत टैक्स होने का दावा किया। थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि तन्मय की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैसे करें खुद का बचाव
-किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें।

-ऑनलाइन नौकरी का सत्यापन जरूर करें।

-पैसा दोगुना करने के लालच में बिलकुल न फंसे।

-निवेश सिर्फ उन्हीं में करें जिस कंपनी को जानते हो।

-ठगी होने के बाद फौरन सूचना 1930 पर साइबर पुलिस को दें।

-अनजान नंबरों से आने वाले कॉल या मेसेज पर भरोसा न करें।

-निजी जानकारी न दें बैंक डिटेल, आधार नंबर या कोई और पर्सनल डेटा शेयर न करें।

-दबाव में न आएं कॉलर धमकी दे तो परेशान न हों। ठग डर का ही फायदा उठाते हैं।

 

संबंधित समाचार