Vice कानपुर न्यूज : साइबर ठगों ने दो खातों से पार किए 23.28 लाख, निवेश का झांसा देकर हड़पी रकम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पीड़ितों ने साइबर सेल थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट, जांच चालू  

कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने दो युवकों के खातों से लाखों रुपये पार कर दिए। कल्याणपुर में शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 21.50 लाख और फजलगंज में 1.78 लाख रुपये की ठगी की। फ्राड का अहसास होने पर पीड़ितों ने साइबर सेल के साथ संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस व साइबर सेल जांच में जुटी है।

कल्याणपुर के इंदिरानगर निवासी संतोष कुमार सुल्तानिया के अनुसार बीती 12 जुलाई को उनका मोबाइल नंबर एक बैंक के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था। इसके बाद ग्रुप का संचालन करने वाले कमलकांत की ओर से उन्हें ब्लक ट्रेडिंग, आईपीओ, कल ऑप्शंस में रुपये निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया।

रजिट्रेशन होने व खाता खुलने के बाद रोज एक बटन क्लिक करने पर 500 क्रेडिट उनके खाते में दिखने लगा। इसके बाद बीती 14 अगस्त को उन्हें एक और ग्रुप में जोड़ा गया। जब इसका विरोध किया तो बताया गया कि कुछ विशेष ग्राहकों के लिए सुविधा है। इस बीच लालच देकर आठ से 24 अगस्त के बीच में कई बैंक खातों में उनसे 21.50 लाख रुपये जमा करा लिए गए।

संतोष का आरोप है कि उनके कल ऑप्शंस में 14.02 लाख, अलग-अलग आईपीओ में 95.49 लाख रुपये दिखने लगा। 15 दिन का व्याज मुक्त 24 लाख का एक आईपीओ लेने की बात कहकर उनके एप में  आईपीओ क्रेडिट दर्शाया जाने लगा। इस पर जब उन्होंने रुपये निकालने चाहे तो आरोपियों ने 24 लाख जमा करने के वाद ही रुपये मिलने की बात कहीं। यहीं उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

पीड़ित ने साइवर सेल में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं फजलगंज गड़रियन पुरवा निवासी पन्ना लाल सोनी के  अनुसार बीती जून के बाद उनके तीन खातों से 1.78 लाख रुपये निकल चुके है। जब बैंक जाकर जानकारी की तो पता चला कि साइवर ठगों ने रुपये निकाले हैं। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत साइवर सेल व फजलगंज थाना पुलिस से की है। फजलगंज पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

संबंधित समाचार