Bareilly news: 4.58 लाख ब्याज सहित जमा कराने के लिए एसएसपी को भेजा पत्र
बरेली, अमृत विचार। एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने 4.58 लाख रुपये ब्याज सहित जमा कराने के लिए एसएसपी/डीआईजी को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि वीरावती बनाम डीआईजी क्षतिपूर्ति केस में न्यायालय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने निर्णय सुनाया था।
कोर्ट ने 4.58 लाख रुपये मय ब्याज प्रतिकर के भुगतान तक सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से डीआईजी बरेली से वसूल कराकर न्यायालय में 5 अगस्त तक कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में न्यायालय ने 458000 रुपये का वसूली प्रमाण पत्र भी जारी किया है। वसूली प्रमाणपत्र डीएम कार्यालय से मिला।
एसएसपी से कहा कि एक सप्ताह में धनराशि जमा करा दें, ताकि न्यायालय से जारी आदेश के अनुपालन में कार्रवाई से अवगत कराया जा सके। वहीं, दूसरी चिट्ठी में एसडीएम सदर ने कहा है कि विमला देवी बनाम डीआईजी बरेली केस में 2 अप्रैल 2013 को 3.22 लाख की अदायगी के लिए आदेश जारी किए गए थे। न्यायालय ने 15 सितंबर तक धनराशि वसूल कराकर न्यायालय में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने एसएसपी से धनराशि जमा कराने का अनुरोध किया है।
