बाढ़ पीड़ित किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी योगी सरकार, सर्वे रिपोर्ट पेशकर उचित करवाई के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में जिन किसानों की फसलें बाढ़ की वजह से ख़राब हो गई हैं उसका सर्वे करने का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सहारनपुर में पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बाढ़ पीड़ितों के लिये राहत सामग्री के वाहनों का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने यह बातें कहीं। 

उन्होने कहा कि सर्वे की रिपोर्ट आते ही, तत्काल उन अन्नदाता किसानों को उनकी धनराशि, नुकसान की भरपाई, सरकार के स्तर पर प्रारंभ कर दी जाएगी। योगी ने कहा कि संकट का सामना जब सब मिलकर करते हैं तो फिर संकट, संकट नहीं रह जाता है।

उन्होंने कहा कि जो सामग्री हम उत्तर प्रदेश में वितरित करते हैं, उसी सामग्री को ही आज 48 ट्रकों के माध्यम से हम उत्तराखण्ड, हिमाचल और पंजाब के अपने बहन-भाइयों के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ आई है वहां सरकार ने तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया है। 

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) द्वारा नवचयनित 1,112 कनिष्ठ सहायकों एवं 22 एक्स-रे टेक्नीशियनों के नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिरकत करते हुए पहले की सरकारों की जमकर आलोचना की थी। 

ये भी पढ़े : पीलीभीत में आपसी विवाद के चलते दंपति ने खाया जहर, पत्नी की हुई मौत, पति का अस्पताल में इलाज जारी

संबंधित समाचार