बदायूं : बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत में बुजुर्ग महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। ई-रिक्शा की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। राहगीर महिला को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने महिला की मौत की पुष्टि कर दी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला के परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।

कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव संग्रामपुर निवासी हजारा (65) पत्नी कल्लू खां अपनी बेटी के साथ ई-रिक्शा में बैठकर गांव गूलर जा रही थीं। रास्ते में गांव लक्ष्मीपुर के पास सामने से तेज रफ्तार से आई बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा सवार हजारा की मौके पर मौत हो गई जबकि चार सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हजारा और चारों घायलों को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घायलों को भर्ती किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

संबंधित समाचार