मुरादाबाद : स्कूल वाहनों की सूची मांगी, अवैध वाहनों पर होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: संभागीय परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यालय प्रबंधन से उनके अधिकृत स्कूल वाहनों की सूची मांगी है। विभाग की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सूचीबद्ध वाहनों के अलावा यदि कोई अन्य वाहन बच्चों को ढोता पाया गया तो उसके कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी संदीप पंकज ने डग्गामार वाहनों में बच्चों को ढोए जाने की शिकायतें निदेशालय की गई थी। जिसके बाद निदेशालय से जारी पत्र में बताया कि जुगाड़ और डग्गामार वाहनों से बच्चों का आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे सभी वाहनों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए पहले सभी मानक पूरे करने होंगे। बिना मानक चलने वाले वाहनों को जब्त करने के साथ ही उनके मालिकों व चालकों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। विभाग ने स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए समय पर अपने अधिकृत वाहनों की सूची उपलब्ध कराएं और केवल अनुमन्य व सुरक्षित वाहनों का ही संचालन सुनिश्चित करें। आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि अभियान के चलते कोई स्कूल भी बिना मानकों को पूरा किए चलता पाया गया तो वाहन और स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार