संभल में दर्दनाक हादसा : ट्रक ने बाइक सवारों की रौंदा, तीन किशोरों की जान गई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल, अमृत विचार। जनपद संभल के थाना गुन्नौर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में तीन किशोरों की मौत हो गई।  एक ही सोमवार को देर रात मोटरसाइकिल डीएल 5 एसएएल 6772 पर सवार होकर रिहान (17 वर्ष), अरमान (15 वर्ष), और हसनैन (16 वर्ष) गुन्नौर से जुनावई की ओर जा रहे थे। जब वह ग्राम जुलेपुरा के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक संख्या यूपी14 एटी 8341 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक  गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  गुन्नौर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक रिहान पुत्र अल्लानूर निवासी कस्बा व थाना रजपुरा, जनपद संभल का था, जबकि अरमान पुत्र कानू और हसनैन पुत्र हाशिम अली, ग्राम नदाल थाना सहसवान जनपद बदायूं के निवासी थे। 

हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

संबंधित समाचार