पत्नी ने दोस्त से रचाई शादी..पति ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। जिगरी दोस्त से शादी कर चुकी पत्नी से मिलने आए मिर्जापुर के युवक का शव मंगलवार सुबह आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला। रात भर में ऐसा क्या हुआ कि युवक को यह कदम उठाना पड़ गया, यह चर्चा का विषय है। बहरहाल घटना संदिग्ध है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिला के रहने वाले 35 वर्षीय जीतू का शव मंगलवार की सुबह लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनाबाद में एक पेड़ से फांसी के फंदे से लटका देखा गया। बताया जा रहा कि लगभग एक वर्ष पूर्व जीतू की दोस्ती लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ही ग्राम तहवापुर निवासी सियाराम यादव से लखनऊ में हुई थी। उस दौरान जीतू की पत्नी भी उनके साथ लखनऊ में रह रही थी। 

बाद में जीतू की पत्नी का झुकाव धीरे धीरे सियाराम की ओर हो गया और प्यार इस कदर गहराया कि सियाराम से ही शादी कर ली। जीवनसाथी के इस कदम से आहत जीतू सोमवार को पत्नी से मिलने तहवापुर आया था। रात भर क्या हुआ यह कोई नहीं जानता लेकिन ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह राजमार्ग किनारे हुसैनाबाद गांव में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता हुआ जीतू का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची लोनीकटरा पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़े : स्टेट लेवल कम्पटीशन में प्रहलाद ने हासिल किया तीसरा स्थान, अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए बेहतर व्हीलचेयर की दरकार

संबंधित समाचार