स्टेट लेवल कम्पटीशन में प्रहलाद ने हासिल किया तीसरा स्थान, अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए बेहतर व्हीलचेयर की दरकार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। लखनऊ स्थित गौरव खन्ना एक्सीलेंस हाई परफॉर्मेंस अकादमी में 30 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में जनपद के दिव्यांग आइकॉन खिलाड़ी प्रहलाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें जमपद से प्रहलाद ने प्रतिनिधित्व किया। ग्रामीण क्षेत्र ग्राम तुलसीपुर, पर्वतपुर, सूरतगंज के निवासी प्रहलाद ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच इरशाद अहमद, विकलांग सहायता संस्था मथुरा के सचिव वीरेंद्र कुमार गुप्ता, एडीपी फाउंडेशन, इंडियन ऑयल और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को दिया। 

प्रहलाद राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं और अब उनका सपना है कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करें। प्रहलाद ने बताया कि उचित गुणवत्ता की व्हीलचेयर की कमी के चलते वे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उन्हें एशियाई खिलाड़ी शशांक कुमार से हार का सामना करना पड़ा, जिसका एक बड़ा कारण कमजोर व्हीलचेयर रहा। 

उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन हौसले बुलंद हैं। वे मजदूरी करके केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। अपने प्रदर्शन के चलते वे वर्तमान में जिले के दिव्यांग आइकॉन भी हैं। प्रहलाद का कहना है कि अगर उन्हें एक अच्छी स्पोर्ट्स व्हीलचेयर मिल जाए, तो वह न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, बल्कि ओलंपिक में भी भारत के लिए पदक जीतने का सपना साकार करेंगे

ये भी पढ़े : पूर्वांचल में गंगा तो पश्चिम में यमुना का तांडव जारी..45 गांव बन गए टापू, टूटा 47 साल का पुराना रिकार्ड

 

 

संबंधित समाचार