रूस के कंट्री पार्टनर बनने से बढ़ेंगे लेदर ऑर्डर, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार कानपुर का लेदर सेक्टर उत्साहित

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार रूस कंट्री पार्टनर के रूप में शामिल हो रहा है। रूस के शामिल होने से शहर के निर्यातक उत्साहित है। माना जा रहा है कि रूस के शामिल होने से इस बार शहर को लगभग एक हजार करोड़ के चमड़े के उत्पादों के ऑर्डर मिल सकते हैं। इसके अलावा वहां पर शामिल होने वाले शहर के निर्यातकों को बेकरी व एग्रो जैसे नए उत्पादों का निर्यात बढ़ेगा। 

ग्रेटर नोएडा में 25 सितंरब से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जा रहा है। ट्रेड शो में इस बार कंट्री पाटनर के रूप में रूस देश शामिल हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि पिछले ट्रेड शो से अलग इस बार कंट्री पाट्नर के रूप में बड़े खरीदार देश के शामिल होने से शहर को ऑर्डर मिलने की उम्मींद बढ़ गई है। पिछले ट्रेड शो में वियतनाम के कंट्री पाट्नर के रूप में शामिल होने से ट्रेड शो में लगभग 5 सौ करोड़ के ऑर्डर निर्यातकों की झांली में आए थे। इस बार यह ऑर्डर दोगुने होने की उम्मींद जताई जा रही है। 

रूस के शामिल होने से लेदर सेक्टर को सबसे अधिक सिक्योरिटी प्रोडक्ट जैसे जूते, एपरेन, ग्लब्स जैसे प्रोडक्ट को खास ऑर्डर की श्रेणी में निर्यातक मान कर चल रहे हैं। इसी तरह बेकरी प्रोडक्ट में मिलेट्स के बिस्किट, कुकीज जैसे प्रोडक्ट को भी इस बार ट्रेड शो में चमकने की उम्मींद जताई जा रही है। पूरे मामले पर सना इंटरप्राइजेज के निदेशक डॉ. जफर नफीस ने बताया कि रूस एक बड़ा बाजार है। ऐसे में इस बार ट्रेड शो में उसेक कंट्री पार्टनर के रूप में शामिल होने से यहां के निर्यातकों को वहां की बाजार में टिकने का अच्छा मौका मिल सकता है। हम लोग उम्मींद जता रहे हैं कि इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक निर्यात हो सकेगा।    

टैरिफ के बाद महत्वपूर्ण

अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाए जाने के बाद इस बार प्रदेश के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को निर्यातक बड़ा मौका मानकर चल रहे हैं। उनका मानना है कि जब निर्यातक अमेरिका से टूटी मार्केट की भरपाई के लिए दूसरे देशों की ओर के खरीदारों को तलाश रहे हैं ऐसे में अन्य देशों के साथ रूस के खरीदार खुद प्रोडक्ट की तलश में ट्रेड शो में शामिल होने आ रहे हैं। 

5 दिन तक चलेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो
25 सौ एक्जिबिटर्स इस बार होंगे शामिल
5 सौ से अधिक विदेशी खरीदार होंगे शामिल
70 देशों के खरीदार ट्रेड शो में होंगे शामिल

ये भी पढ़े : 

अधिकारी को दिया धक्का, सर्वोदय नगर में डॉट नाला बंद करने पर आवेश में आई महापौर, मेट्रो निर्माण कार्य रुकवाया

संबंधित समाचार