शाहजहांपुर : खुदागंज में बुखार का प्रकोप, पति-पत्नी को जकड़ा...दोनों की मौत
एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, गांव में छाया मातम
खुदागंज, अमृत विचार। क्षेत्र में बुखार का प्रकोप शुरू हो गया है। तेज बुखार की जकड़ में आए पति-पत्नी की मौत होने के बाद तमाम सवाल उठ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के संक्रामक रोगों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियानों को लेकर चर्चा हो रही है।
क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर निवासी महेश पाल (45) और उनकी पत्नी देवकी देवी (43) को दो दिन पहले अचानक तेज बुखार आ गया था। स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के दौरान उनकी हालत में सुधार नहीं आया। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें किसी उच्च स्तरीय अस्पताल में इलाज कराना चाहिए। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर बरेली पहुंचे और एक अस्पताल में भर्ती कराया। बरेली में इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं आया और मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी यहां पहुंचने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। एक साथ दोनों की मौत ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया। पति-पत्नी का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। दोनों को एक ही चिता पर जलते देख लोगों की आंखें नम हो गईं। दाह संस्कार की मुखाग्नि बड़े बेटे विपिन कुमार ने दी। मृतक अपने पीछे बेटे विपिन, पवनेंद्र और दिलीप सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
