दर्दनाक हादसा: करंट से पिता-पुत्री की मौत, पिता को तड़पता देख बचाने गई बेटी भी झुलसी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

निगोही/शाहजहांपुर, अमृत विचार: निगोही थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। 40 वर्षीय रामऔतार और उनकी 15 वर्षीय बेटी किरन करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब रामऔतार फर्राटा पंखे का पिलक बिजली के बोर्ड में लगाकर पंखा घुमा रहे थे। अचानक करंट लगने से वह पंखा समेत नीचे गिर गए।

चीख सुनकर उनकी बेटी किरन पिता की जान बचाने दौड़ी, लेकिन उसे भी करंट लग गया। शोर शराबे पर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पंखे का पिलक बोर्ड से हटा दिया। डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया। पुलिस लाइन से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद नमूना लिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पिता-पुत्री की करंट से मौत हुई है और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा
मृतक रामऔतार की पत्नी गुड्डी की एक साल पहले ही मौत हो चुकी थी। रामऔतार पांच भाइयों में तीसरे नंबर के थे। उनके दो बेटे अवधेश और अमरजीत व दो बेटियां हैं, जिनमें से किरन की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी सरोजना की शादी हो चुकी है। रामऔतार मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष अवस्थी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

संबंधित समाचार