कछुआ तस्कर को STF ने दबोचा, 20 कछुए, मोबाइल समेत स्कूटी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: एसटीएफ ने सोमवार देर शाम हसनगंज इलाके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया।उसके पास से 20 कछुए, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद कछुओं को मुलायम कवच और कठोर कवच के रूप में वर्गीकृत किया गया है। ऐसे कछुए यमुना, चंबल, गंगा, गोमती, घाघरा, गंडक सहित नदियों में बहुतायत में मिलते हैं। आरोपी के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

डीएसपी एसटीएफ अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने विलुप्त प्रजाति के कछुओं की तस्करी की सूचना मिली रही थी। तस्कर कछुओं को बेचने के लिए पश्चिम बंगाल के व्यापारियों के संपर्क में रहते हैं। वहां से कछुओं को बांग्लादेश, म्यांमार के रास्ते चीन, हांगकांग, मलेशिया आदि देशों में भेजा जाता है। इस जानकारी के बाद एसटीएफ ने पड़ताल शुरू की। जिसमें पता चला था कि लोकल तस्करों के साथ मिलकर भारी मात्रा में कछुओं की तस्करी की जाने वाली है। 

इस सूचना पर एसटीएफ ने वन विभाग की टीम संग निराला नगर जेप्टो आफिस के पास से स्कूटी सवार युवक को दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल मिश्र निवासी कबड़िया का पुरवा डालीगंज हसनगंज बताया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि कछुए पार्सल के माध्यम से ट्रेन से मंगवाते हैं। उसके बाद कछुओं को भारत के बाहर और महंगे दाम पर बेचते हैं।।

ये भी पढ़े : बेहोश कर पत्नी संग जबरन बनाए अप्राकृतिक संबंध..विरोध करने पर जान से मरने की धमकी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

संबंधित समाचार