घरेलू विवाद में युवक ने की पत्नी की हत्या: बेटी को किया घायल, पड़ोसियों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले
हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के अतरौली क्षेत्र में एक युवक ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी जबकि बेटी को घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानलेवा हमले में बेटी की श्वास नली कट जाने से गंभीर हालत में उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया भीखपुर एमा गांव के मजरा सिकरी निवासी रामसनेही ने बुधवार रात अपनी पत्नी वेदना (35) की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी और 12 वर्षीय बेटी रेशमा को भी कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। बताया गया कि रात में रामसनेही का पत्नी से विवाद हुआ जिसके बाद उसने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी और बड़ी बेटी की गर्दन पर हमला कर दिया।
बच्चों की चीख पुकार सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने युवक को खून से सनी कुल्हाड़ी समेत मौके से पकड़ लिया। घायल अवस्था में मृतक की बेटी रेशमा को उपचार के लिए सीएचसी संडीला से हरदोई मेडिकल कॉलेज भेजा गया यहां रेशमा की श्वास नली कटी होने की वजह से गंभीर हालत में उसे एंबुलेंस से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
