UP : बिजनौर के महिला थाने में तैनात बरेली के दरोगा की संदिग्ध हालत में मौत
बिजनौर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। महिला थाने में तैनात दरोगा चंद्रपाल सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। थाने में दरोगा की मौत ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया। घटना की भनक लगते ही एसपी सिटी संजीव वाजपेयी पुलिस फोर्स के साथ महिला थाने पहुंचे और मामले की जांच की। मृतक दरोगा मूलरूप से बरेली जिले के रहने वाले थे। फिलहाल अभी परिवार के साथ बदायूं में रह रहे थे और बिजनौर में तैनात थे।
महिला थाने में तैनात दरोगा चंद्रपाल सिंह की मौत कैसे हुई? यह रहस्य अभी गहराया है? फॉरेंसिक टीम ने थाना परिसर से सैंपल जुटाए हैं। थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, दरोगा की मौत खबर मिलने पर परिजन बिलख उठे हैं। चीख-पुकार के बीच बदहवास परिजन बिजनौर पहुंचे हैं।
पुलिस के मुताबिक दरोगा की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस अधिकारी इस केस में अभी ज्यादा कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। दरोगा की मौत से महिला थाने में मातम पसरा है। चंद्रपाल के सहकर्मी भी गमगीन है। आम लोग भी इस घटना से दंग हैं। हर किसी की जुबान पर यही सवाल बना है कि आखिर दरोगा की मौत कैसे हुई?
बहरहाल, पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी। इस घटना से पुलिस महकमे में गहन शोक और चिंता का माहौल है। फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
