बाराबंकी: उमस ने किया बेहाल, बढ़ा संक्रामक रोगों का खतरा, जिला अस्पताल में लगी मरीजों की भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। मौसम के उतार चढ़ाव ने संक्रामक बीमारियों को हवा दे दी है। बारिश थमने से उमस में तो इजाफा हुआ ही है साथ ही सेहत पर भी असर पड़ रहा है। बिगड़ती सेहत का प्रमाण जिला अस्पताल में मरीजों की उमड़ने वाली भीड़ से मिल रहा है। सामान्य, वायरल के अलावा मियादी बुखार के शिकार सैकड़ों मरीज दवा लेने के लिए पहुंच रहे।

फिलहाल बारिश का दौर थमा हुआ है और उमस में तेजी से वृद्धि हुई है। तापमान भी अचानक बढ़कर 35 डिग्री पर पहुंच गया है। उमस बढ़ने से आमजन काफी बेहाल हैं, हवा की रफ्तार कम होने की वजह से लोग पसीने से नहाए जा रहे। एक बार फिर दिन की गर्मी बहुत भारी पड़ रही है। पंखे कूलर की हवा किसी काम नहीं आ रही। 

एकमात्र एसी की हवा ही इस उबाऊ गर्मी से निजात दिला पा रही। इस उतार चढ़ाव भरे मौसम में लोग खुद को संभाल नहीं पा रहे उस पर कई तरह के संक्रामक रोग दस्तक देने को तैयार हैं। साफ सफाई के अभाव मौसम के चलते मच्छरों का आतंक तो है ही साथ ही वायरल व मियादी बुखार के पीड़ितों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल में इस समय मरीजों का तांता लगा हुआ है। 

प्रतिदिन करीब एक हजार से अधिक मरीजों की जांच व दवा सरकारी अस्पताल से दी जा रही। यही नहीं अस्पताल का इमरजेसी व भर्ती वार्ड इस समय फुल चल रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा डीके श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल डेंगू, मलेरिया का कोई प्रभाव सामने नहीं आया है पर इस मौसम में सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। खासकर साफ सफाई और जलजमाव पर ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़ें:-काशी पहुंचे PM मोदी, CM योगी और राज्यपाल ने किया स्वागत, मॉरीशस के प्रधानमंत्री से करेंगे द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा

संबंधित समाचार