Rae Bareli News: राहुल गांधी और योगी के मंत्री के बीच हुई जमकर बहस, जानें क्यों भड़के दिनेश प्रताप सिंह, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली में राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर थे। इस बीच उन्होंने चुनावों को लेकर स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से काफी बातचीत भी की, लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। जहां राहुल गांधी और योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है।

दरअसर, रायबरेली में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की एक बैठक चल रही थी। इस दौरान राहुल गांधी के ठीक बगल में बैठे दिनेश प्रताप सिंह के साथ उनकी बहस शुरू हो गई। राहुल ने कहा कि वह बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं और अगर किसी को कुछ कहना हो तो पहले उनसे अनुमति लेनी होगी, फिर वह बोलने का मौका देंगे। इस बात पर दिनेश प्रताप सिंह नाराज हो गए और दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है।

अमेठी सांसद भी थे मौजूद

बैठक में अमेठी के सांसद केएल शर्मा भी उपस्थित थे, जो राहुल गांधी के साथ इस बहस में शामिल नजर आए। जानकारी के अनुसार, बैठक में दिशा के कार्यक्षेत्र को लेकर चर्चा हो रही थी। इस दौरान राहुल गांधी ने एक मुद्दे पर सवाल उठाया और कहा कि उनसे पहले पूछा जाना चाहिए था बीच में बोलने से पहले। इस पर दिनेश प्रताप सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वह भले ही अध्यक्ष हों, लेकिन वह उनकी हर बात मानने के लिए बाध्य नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि राहुल स्वयं स्पीकर की बात नहीं मानते है और यहां बाध्य कर रहे हैं अपनी बात मानवाने के लिए। देखते ही देखते दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जिसे देखकर बैठक में मौजूद अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

दिनेश प्रताप सिंह का राजनीतिक सफर

दिनेश प्रताप सिंह 2018 तक कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे और 2010 व 2016 में दो बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे। हालांकि, 2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 2018 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। 2019 में उन्होंने रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। 2024 में भी वह इसी सीट से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें फिर से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः 15वें उपराष्ट्रपति बनें CP Radhakrishnan, शपथ ग्रहण समारोह में जगदीप धनखड़ भी रहे मौजूद

संबंधित समाचार