यूपी की बदहाल सड़कों का होगा कायाकल्प, फेस्टिवल सीजन से पहले चलेगा गढ्डामुक्त अभियान
लखनऊ, अमृत विचार। फेस्टिवल सीजन से पहले उत्तर प्रदेश की बदहाल सड़कों का मेकअप हो जाएगा। काम शुरु हो गया है और उम्मीद की जा रही है कि दीपावली से पहले सड़कों की सूरत बदल जाएगी। दरअसल, पीडब्ल्यूडी ने सड़कों के गड्ढे भरने की कवायद तेज कर रखी है। दीपावली से पहले 50 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 400 करोड़ रुपये की धनराशि की व्यवस्था भी कर दी है।
दरअसल, इस बार राज्य में जोरदार बारिश हुई है। इससे सड़कों के हालात बदहाल हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश में दुर्गा पूजा मार्ग 22 सितंबर से पहले चाकचौबंद करने के निर्देश हैं। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत करीब 1.22 लाख सड़कें हैं, जिनकी कुल लंबाई 2.70 लाख किमी है। तमाम मंडलों से सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 50 हजार किमी सड़कों में गड्ढे हैं जिन्हें दमकाया जाएगा। अन्य सड़कों की बदहाल सूरत भी 20 अक्तूबर से पहले ठीक की जाएगी।
ये भी पढ़े : राष्ट्रीय पुस्तक मेला: मेले में नई किताबें तलाशते नजर आये युवा पाठक
