The Paradise Set: पांच महीने में तैयार हुआ विशाल स्लम सेट, नानी की अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ इस तरह हुआ रिवील 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही फिल्म 'द पैराडाइज़' के लिये पांच महीने में विशाल स्लम सेट तैयार किया गया है। नेचुरल स्टार नानी की द पैराडाइज का क्रेज इसके फर्स्ट लुक के सामने आने के साथ ही शुरू हो गया था। इस फिल्म को श्रीकांत ओडेला निर्देशित कर रहे हैं, जिन्होंने दसरा के साथ एक बड़ी सफलता अपने नाम की थी। ऐसे में यह फिल्म अपनी घोषणा के समय से ही भारत की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। 

यह फिल्म स्टार नानी और श्रीकांत ओडेला की एक और बड़ी कोलैबोरेशन है, जिन्होंने पहले दसरा जैसी ब्लॉकबस्टर दी थी। इस बार भी फिल्म को एक बड़े सिनेमैटिक स्पेक्टेकल की तरह पेश किया जा रहा है। टीम ने इसके लिए एक बेहद विशाल स्लम सेट तैयार किया है, जिसे बनाना अपने आप में चैलेंजिंग काम था। द पैराडाइज के लिए एक अनोखा सेट बनाने में आर्ट डिपार्टमेंट ने डायरेक्शन टीम, एक्शन टीम और सॉन्ग कोरियोग्राफर्स के साथ मिलकर दिन-रात मेहनत की है।

असली चुनौती यह थी कि स्लम को एक बड़े साम्राज्य की तरह दिखाया जाए। वैसे भी स्लम्स को रीक्रिएट करना बेहद चैलेंजिंग होता है, क्योंकि असल जिंदगी में वे खुद-ब-खुद छोटे-छोटे जगहों का हर इंच इस्तेमाल करके बना होता है। इसीलिए, सेट को कई छोटे-छोटे हिस्सों को मिलाकर एक बहुत बड़ा सेटअप बनाना पड़ा। इसके लिए कहानी के डेवलेपमेंट के लिए ख़ास जगहों की ज़रूरत थी, जिसमें बीच में एक बड़ा आर्च भी था, जो पूरे राज्य के महल को दिखाता था। 

इस काम में बहुत ज़्यादा रिसर्च, मॉक-अप, मॉडल सेट बनाना और आख़िर में असली सेट बनाना शामिल था, जिसमें मेकर्स को पांच महीने का लंबा समय लग गया। अभी भी दो और बड़े सेटअप पर काम चल रहा है। द पैराडाइज़ के प्रोडक्शन डिज़ाइनर अविनाश कोल्ला ने कहा, "द पैराडाइज़ ऐसी फिल्म है जिसमें सेट बनाने के लिए एक बिल्कुल अलग एप्रोच की ज़रूरत थी। 

कहानी के मुताबिक हमें एक बहुत बड़ा स्लम बनाना था, जो सिर्फ एक बड़े पैमाने पर बने साम्राज्य को ही न दिखाए बल्कि कहानी के लिए एक अहम लोकेशन भी बने। ये वाकई एक चुनौती थी, जिसके लिए हमने काफी रिसर्च किया और ढेरों आइडियाज़ पर काम किया जिससे इसे अच्छे से बनाया जा सके।" एसएलवी सिनेमा के सपोर्ट से बनी द पैराडाइज 26 मार्च 2026 को आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में दिखाई जाएगी।

ये भी पढ़े : पंजाब में बाढ़ प्रभवित किसानों की मदद करेंगे गुरु रंधावा, गेहूं की फसल के लिए बीज देंगे सिंगर

संबंधित समाचार