बदायूं : पत्नी को लेने नोएडा से आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
विजय नगला, अमृत विचार। पत्नी को लेकर दिल्ली से आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिला संभल की कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र में किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत कराया। परिजनों में कोहराम मच गया।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरपुर निवासी नितिन कुमार पुत्र महेंद्र नोएडा में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। वह शुक्रवार की रात अपनी पत्नी अंजलि को नोएडा ले जाने के लिए बाइक से अपने गांव आ रहे थे। रास्ते में गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिचपुरी के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक का टक्कर मार दी। नितिन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी। उनकी जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने पहचान की। पुलिस ने युवक की परिजनों को सूचना दी। जिसके अंजलि का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि युवक की शादी एक साल पहले हुई थी। गुन्नौर के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि रात में सड़क हादसे में युवक की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम कराया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
