कानपुर: लक्ष्मण झूला की तर्ज पर मामा तालाब में बनेगा झूला, KDA के अधिकारियों ने विधायक संग किया निरीक्षण
कानपुर, अमृत विचार। मसवानपुर स्थित मामा तालाब में जल्द ही ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला की तर्ज पर बीच (टापू) में ले जाने के लिए झूला बनेगा। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी ने केडीए अधिकारियों के साथ तालाब का किया निरीक्षण किया और जल्द ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। मामा ताबाब के सुंदरीकरण का कार्य 2023 से जारी है। लेकिन अभी यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मौके पर पहुंचकर कार्यों की समीक्षा की और नए विकास कार्यों को भी जल्द पूरा करने को कहा।
विधायक कहा कि दिसंबर 2023 में तत्कालीन केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के साथ मामा तालाबा के विकास के लिए शिलान्यास किया था। जल्द ही शहरी क्षेत्र का सबसे बेहतरीन खूबसूरत तालाब मामा तालाब होगा।
उन्होंने बताया कि पहले 5 करोड़ 10 लाख से विकास कार्य किया जा रहा था, अब दोबारा 7 करोड़ 62 लाख रुपये पास हुए हैं, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी करा दी गई है। तालाब में कुल 17 करोड़ 72 लाख रुपये से सुंदरीकरण के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि प्राकृतिक जल संचयन एवं वाटर लेवल मेंटेन किया जाए।
हम भूगर्भ जल को प्रदूषित होने से बचाकर अपने क्षेत्र की आने वाली पीढ़ी को भी सुरक्षित करेंगे। उन्होंने बताया कि मामा तालाब में झूले-जिम, मॉर्निंग-इवनिंग वॉकर्स के लिए पथमार्ग, महापुरुषों की प्रतिमा भी यहां स्थापित होगी। आने वाले समय में यहां कन्याओं व बेटों के विवाह भी हो सकें। इसको लेकर सुंदर स्थल उपलब्ध कराएंगे। विधायक ने बताया कि इसे पर्यटन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में विकसित करेंगे। जहां पर सुरक्षा से लेकर तथा लाइटिंग, वाटर वोटिंग (नाव के द्वारा) एवं हरियाली, बेंच आदि का निर्माण होगा।
उन्होंने बताया कि अंदर टापू तक जाने के लिए झूले पुल का निर्माण, टापू परिक्रमा मार्ग भी बनेगा। इसके साथ ही एसटीपी भी स्थापित होगा जिससे शुद्ध पानी तालाब में आ सके। प्राकृतिक जल संचयन के लिए तालाब की साफ सफाई एवं विस्तार का कार्य कर रहे हैं। निरीक्षण में मुख्य रूप से केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल, चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार, एक्ज़ीक्यूटीव इंजीनियर मयंक यादव, दीपक सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपक शुक्ला, सर्वेश कटियार, अजय शुक्ला, अविरल मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।
नंबर गेम:
17 करोड़ 72 लाख हो रहे खर्च
2023 में निर्माण कार्य हुआ शुरू
70 फीसदी पहले चरण में हुआ कार्य
